धरपकड़ : बजरी अवैध परिवहन करते 15 और मैसेनरी स्टोन अवैध परिवहन में 12 वाहन पकड़े
- अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही
- पेट्रोलिंग के दौरान पहले दिन 27 वाहन पकड़े
- करौली-सवाई माधोपुर इलाकेे में 4 एफआईआर दर्ज
RNE Network.
माइंस विभाग द्वारा बजरी के अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ बजरी प्रभावित क्षेत्रों में सघन चैकिंग व कार्यवाही अभियान का असर दिखने लगा है। अभियान के पहले दिन यानी कि एक मई को सघन चैकिंग के दौरान एक स्थान पर बजरी का अवैध खनन पाया गया वहीं बजरी के अवैध परिवहन करते हुए 15 वाहन पकड़े गये हैं।
खान निदेशक भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि माइंस विभाग द्वारा जयपुर, कोटा, उदयपुर और जोधपुर अतिरिक्त निदेशक माइंस के कार्यक्षेत्र में बजरी खनन, परिवहन और भण्डारण वाले क्षेत्रों में सघन जांच और कार्यवाही के लिए 27 दस्ते गठित किये गये हैं। विभाग द्वारा गठित सभी दस्तों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है वहीं मुख्यालय स्तर पर मोनेटरिंग की जा रही है।
निदेशक माइंस कलाल ने बताया कि एक मई को दस्तों के गठन के आदेश जारी होने के साथ ही टीम द्वारा क्षेत्र में जांच का कार्य आरंभ कर दिया और इसी दौरान बजरी के साथ ही मैसेनरी स्टोन के अवैध परिवहन करते हुए 12 वाहन पकड़े गये हैं। इस दौरान 6 लाख 77 हजार रु. की राशि भी वसूली गई है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा चारों अतिरिक्त निदेशकों को अपने स्तर से भी मोनेटरिंग करने और वरिष्ठ अधिकारियों को भी औचक जांच के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यालय स्तर पर अतिरिक्त निदेशक पीआर आमेटा मोनेटरिंग प्रभारी बनाये गये हैं।
अभियान के पहले दिन यानी कि एक मई को बजरी के अवैध परिवहन पर जोधपुर जोन में 8 वाहन जब्त किये गये हैं वहीं मैसेनरी स्टोन के अवैध परिवहन करते 8 वाहन जब्त किये गये है। अतिरिक्त निदेशक जोधपुर श्री योगेन्द्र सिंह सहवाल ने बताया कि उनके कार्यक्षेत्र में 6 दल गठित किये गये हैं। इनमें से बाड़मेर एमई वेदप्रकाश के निर्देशन में सिणधरी तहसील के पाइला और बायतू में बजरी का अवैध परिवहन करते हुए वाहन पकड़े गये हैं। इसी तरह से सोजत एमई विनित गहलोत के निर्देशन में पाली में सदर थाने के पास और जैतारण तहसील के नीमाज में अवैध बजरी परिवहन करते हुए वाहन पर कार्यवाही की गई है।
अतिरिक्त निदेशक माइंस उदयपुर दीपक तंवर ने बताया कि उनके कार्यक्षेत्र में गठित छहों दलों द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही हैं वहीं एमई चंदन कुमार द्वारा कार्यवाही करते हुए बजरी के अवैध परिवहन करते हुए डंपर जब्त किया गया हैं वहीं एक मैसेनरी स्टोन की ट्रेक्टर ट्राली पकड़ कर कार्यवाही की गई है।
अतिरिक्त निदेशक माइंस कोटा महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि उनके क्षेत्राधिकार में गठित सभी दस टीमों द्वारा क्षेत्र में पेट्रोलिंग का कार्य जारी है। सवाई माधोपुर में बजरी का अवैध खनन करने के प्रकरण पर कार्यवाही की गई हैं वहीं करौली हिण्डोन में 3 और बारां, सवाई माधोपुर, और बूंदी तालेड़ा क्षेत्र में एक-एक वाहन बजरी का अवैध परिवहन करते हुए पकड़े गये हैं।
अतिरिक्त निदेशक माइंस जयपुर बीएस सोढ़ा के क्षेत्राधिकार में गठित 5 दलों के साथ ही एसएमई जयपुर एनएस शक्तावत ने भी टोंक बजरी क्षेत्र का औचक सघन दौरा किया वहीं सभी पांच दलों द्वारा सघन चैकिंग और कार्यवाही अभियान चालू हैं।
निदेशक माइंस कलाल ने बताया कि सभी टीमों को सख्त हिदायत दे दी गई है कि कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी वहीं अवैध गतिविधियों में लिप्तों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। पहले दिन एक मई को कोटा क्षेत्राधिकार में 4 एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।