साइबर ठगों को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, तीन बदमाशों को पुलिस से छुड़वाया
आरएनई,स्टेट ब्यूरो।
मुखबिर की सूचना पर तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पत्थरबाजी की इस घटना में तीन जवानों के चोटे आई हैं और पुलिस की गाड़ी के शीशे टूट गए। ग्रामीणों ने तीन बदमाशों को पुलिस से छुड़ा लिया। मामला डीग जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव चनियाकला का है। जानकारी के अनुसार डीग जिले में साइबर ठगों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गांव में दबिश देने पहुंची थी।
जहां पुलिस ने तीन ठगों को पकड़कर गाडी में बैठा लिया था, लेकिन इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसके चलते पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए सभी तीनों ठगों को मौके से फरार कर दिया। दरअसल, इस गांव के तीन निवासी काढ़ा, इदरीश और इत्तर काफी समय से फरार चल रहे थे। पुलिस को आज मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि ये तीनों ठग अपने गांव में आए हुए हैं। उसके बाद पुलिस टीम का गठन किया गया और पुलिस ने दबिश दी तो ये घटना हुई।
पुलिस की जीप के टूटे कांच
इस हमले में पुलिस की जीप के कांच टूट गए और तीन पुलिसकर्मियों को मामूली चोट आई है। वहीं, पुलिस ने बाद में कार्रवाई करते हुए हमला करने वाले तीन लोगों को दस्तयाब कर लिया है और फरार ठगों की तलाश की जा रही है। बता दें कि मेवात इलाके में कई जगह साइबर ठगों से जुड़ी वारदात सामने आती रहती है।
इधर, डीग जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा का कहना है कि साइबर अपराध के तीन आरोपी वांटेड थे। उनको पकड़ने के लिए पुलिस दबिश देने गई थी। पुलिस टीम फरार बदमाशों के गिरफ्तारी के लिए कई संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है।