
ध्यान रहे ! पीटीईटी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज है, बीएड के दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए आवेदन आज तक
RNE Network.
शिक्षक बनने के लिए दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए हो रही परीक्षा बीएड में आवेदन करने का आज अंतिम अवसर है। यदि आज उन्होंने आवेदन नहीं किया तो फिर एक साल बाद ही उनको अवसर मिलेगा।दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पीटीईटी – 2025 परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज सोमवार को समाप्त हो रही है। पीटीईटी परीक्षा 15 जून को होनी प्रस्तावित है। दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पीटीईटी के आवेदन 5 मार्च से शुरू हो गए थे। अब आवेदन में केवल आज का दिन शेष बचा है। अभ्यर्थी वेबसाइट या ई मित्र से आवेदन कर सकते हैं।