यूपी में मुशर्रफ परिवार की जमीन की नीलामी शुरू
** 13 बीघा है जमीन
** केंद्र के आदेश पर कार्यवाही
RNE, NETWORK
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के कोताना गांव में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ परिवार की जमीन शत्रु संपत्ति कानून के तहत बेची जा रही है। यूपी सरकार ने इसकी नीलामी शुरू कर दी है जो 5 सितंबर तक चलेगी।
विभाजन से पहले मुशर्रफ की मां बेगम जरीन व पिता कोताना गांव में रहते थे। दोनों 1943 में दिल्ली में बस गये। दिल्ली में ही मुशर्रफ और उनके भाई जावेद मुशर्रफ का जन्म हुआ। विभाजन के बाद 1947 में परिवार पाकिस्तान चला गया।
दिल्ली के अलावा कोताना में अब भी इस परिवार की हवेली और जमीन है।
मुशर्रफ के हिस्से की जमीन पहले बेच दी गई थी। उनके भाई जावेद और परिवार के अन्य सदस्य की 13 बीघा जमीन को 15 साल पहले शत्रु संपत्ति घोषित किया गया था। कोताना की हवेली उनके चचेरे भाई हुमायूं के नाम है। यह खंडहर में बदल गई है। इस हवेली का फैसला बाद में होगा।
केंद्र का निर्देश है
केंद्र सरकार के आदेश पर यूपी सरकार जमीन की नीलामी कर रही है। पाकिस्तान से 1965 में युद्ध के बाद संसद ने 1968 में शत्रु संपत्ति अधिनियम पारित किया था