आयुर्वेद में लू-तापघात के लिये विशेष औषधि का उपयोग
RNE, BIKANER .
आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक सम्भाग बीकानेर डॉ घनश्याम रामावत ने बताया की लू-तापघात के रोगियों के लिये औषधालय/ चिकित्सालय मे रोगी के उपचार के लिए कपूर धारा,बिल्बादी चूर्ण,सोंफ़ अर्क आदि आवश्यक दवाईयां रखने के निर्देश दिए गये।
उपनिदेशक डॉ नंदलाल मीणा ने बताया की शहरी व ग्रामीण औषधालय/चिकित्सालय के सभी चिकित्सक व स्टाफ को लू ताप घात से बचाव के उपायों के बारे मे
आम जन को जानकारी देने व आवश्यक उपचार करने के निर्देश दिये।
प्राचार्य डॉ पंकज मारोलिया ने बताया की राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय बांद्रा बास रानिबाजार मे अत्यायिक विभाग ओपीडी नं 5 कक्ष में लू (तापघात) के तीव्र प्रकोप के कारण होने वाले रोग जैसे लू लगना, वमन, पीलिया, ज्वर हेतु निशुल्क औषधि व परामर्श रोगियों को दिया जा रहा है।
उपाधीक्षक डॉ ज्योति चावला ने बताया कि लू (तापघात) के प्रकोप से बचाव के लिये विशेष उपचार हेतु पंचकर्म विभाग ओपीडी नं 8 में पंचकर्म थेरेपी जैसे शिरोधारा , परिषेक, शिरोपिचु आदि प्रक्रियाए की जा रही है|जो लू से बचाव हेतु विशेष लाभदायक होती हैं।