Skip to main content

मुलायम सिंह के निकटस्थ आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दी

RNE, NATIONAL BUREAU .

लोकसभा चुनाव के छठे चरण से पहले उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के लिए खुशी की बड़ी खबर आई है। सपा के दिग्गज मुस्लिम नेता व मुलायम सिंह के निकटस्थ आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है।


आजम खान का यूपी चुनाव में सदा से ही बड़ा दखल रहा है। वे राजनीति में मुलायम सिंह के दांये हाथ समझे जाते थे। अभी जब वे जेल में तो अखिलेश यादव उनसे मुलाकात करने भी गये थे। कांग्रेस ने जब अजय राय को यूपी कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया तो वे भी उनसे मिलने गये थे।


इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज आजम खान को फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट के मामले में जमानत दे दी है। हाईकोर्ट ने उन्हें सुनाई गई 7 साल की सजा पर भी रोक लगा दी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आजम परिवार को भी जमानत दे दी है। उनके परिवार को भी गिरफ्तार किया हुआ था।


इंडिया गठबन्धन के दल अब आजम को जमानत मिलने के बाद यूपी में बड़ी रैली करने की तैयारी में लग गये हैं। सपा को उनके बाहर आने से ‘ एमवाई ‘ मुस्लिम यादव समीकरण को मजबूत करने का अवसर मिलेगा। यूपी में अब जिन सीटों पर चुनाव होना बाकी है उसमें इंडिया गठबन्धन को फायदा मिलने की उम्मीद है।