जयपुर के एसएमएस का मामला: नाना को खून देने गया था युवक, रक्तदान के कुछ देर बाद बेहोश हुआ, चल बसा
आरएनई, नेटवर्क।
जयपुर में एसएमएस हॉस्पिटल में रक्तदान करने गए एक युवक की मौत हो गई। प्रथम दृष्टया मामला कार्डिएक अरेस्ट का माना जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चाकसू का 27 वर्षीय नीतेश एसएमएस हॉस्पिटल की कैंसर यूनिट में भर्ती अपने नाना को खून देने आया था। रक्तदान करने के बाद वह हॉस्पिटल के बाहर चाय पीने गया।
वापस आकर कुर्सी पर बैठा और अचानक सीने में तेज दर्द होने लगा। परिवार वाले हॉस्पिटल में इमरजेंसी यूनिट की ओर ले गए तब तक तो बेहोश होने लगा। डॉक्टर्स ने उसकी जांच की। सीपीआर दी लेकिन जान नहीं बच सकी। एसएमएस हॉस्पिटल में इमरजेंसी डिपार्टमेंट के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डा.जगदीश मोदी ने इसकी पुष्टि की है।
एक्सपर्ट डा.महावर कहते हैं, खून देने से नहीं होता हार्ट अटैक:
रक्तदान के बाद हुई युवक की मौत के मामले में ‘रूद्रा न्यूज एक्सप्रेस’ ने एक्सपर्ट की राय जाननी चाही। एसपी मेडिकल कॉलेज के हिमेटोलोजी विभाग के सीनियर प्रोफेसर डा.एन.एल.महावर ने कहा, खून देने से हार्ट अटैक होने का कोई मामला अब तक सामने नहीं आया है। ऐसा होता भी नहीं है।
ऐसा हो सकता है कि किसी व्यक्ति को पहले से हार्ट या अन्य कोई बीमारी हो लेकर उस वक्त तक कभी रिपोर्ट नहीं की गई हो। संयोगवश उसी वक्त कार्डिएक अरेस्ट हो गया हो जब ब्लड दिया हो।
ये मामले भी आ चुके हैं सामने:
- अक्टूबर 2024 यानी छह महीने पहले ही रोहतक के हॉस्पिटल में ब्लड डोनेट करने के बाद सोनीपत के युवक मनीष की मौत हो गई। उस वक्त काफी हंगामा हुआ। धरना-प्रदर्शन भी किया गया।
- मई 2018 में जबलपुर के जिला हॉस्पिटल में खून देने के तीन-चार घंटों बाद केशव कुशवाहा नामक युवक की मौत हो गई।