Skip to main content

हेट स्पीच केस में केरल के भाजपा नेता को जमानत, भाजपा नेता जॉर्ज ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था

RNE Network

केरल की एक अदालत ने भाजपा के नेता पी सी जॉर्ज को बड़ी राहत प्रदान की है। हेट स्पीच के एक मामले में कोर्ट ने इस भाजपा नेता को जमानत दे दी है। एक टीवी बहस में उनके द्वारा बोली गयी कथित आपत्तिजनक भाषा के लिए उनके खिलाफ ये मामला दर्ज किया गया था।केरल की कोर्ट ने अब इस मामले में जॉर्ज को जमानत दे दी है। केरल हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो जाने के बाद जॉर्ज ने 24 फरवरी को आत्मसमर्पण कर दिया था। उन्हें 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था। मगर अब उनको इस मामले में जमानत दे दी गई है।