Skip to main content

UGC : कॉलेज परिसर में सिगरेट और तंबाकू पर बैन

RNE, NETWORK. 

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी ) ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को केंद्र सरकार के तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थानों के निर्देशों का पालन करने के लिए एक रिमाइंडर जारी किया है।

यूजीसी ने सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि टोबैको फ्री कैम्पस के लिए जो गाइड लाइन जारी की गई है, उनका सख्ती से शत प्रतिशत पालन होना चाहिए। उच्च शिक्षण संस्थानों से यूजीसी ने अनुरोध किया है कि वे तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान मैनुअल और दिशा निर्देशों को प्रभावी ढंग से लागू करे और यह सुनिश्चित करे कि उनके परिसर तंबाकू, इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट और अन्य नशीले पदार्थों से मुक्त हों।