Skip to main content

श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के बाद उत्तराखंड सरकार ने लिया फैसला

** ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर 19 तक रोक
** जिस तारीख का रजिस्ट्रेशन, उसी दिन कर सकेंगे यात्रा
** स्वास्थ्य जांच कराके आने का निर्देश

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

चारधाम यात्रा के लिए पहुंच रहे हजारों श्रद्धालुओं को देखते हुए पहले 31 मई तक वीआईपी दर्शन पर रोक लगाई गई और अब ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर रोक भी 19 मई तक बढ़ा दी गई है। बिना रजिस्ट्रेशन पहुंचने वालों को वापस भेजा जा रहा है।

चारधाम यात्रा के लिए अब तक 27, 92, 679 श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। धामों में क्षमता से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचने से परेशानियां खड़ी हो रही है। श्रद्धालुओ से अपील की गई है कि जिस तारीख का रजिस्ट्रेशन हो उसी दिन यात्रा करें, वे पहले आते हैं तो वापस भेज दिया जायेगा।

बिना जांच तीर्थ यात्रा के मामले सामने आने पर उत्तराखंड सरकार ने तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य की जांच कराकर आने की अपील की है। तीर्थयात्री स्क्रीनिंग के दौरान मेडिकल हिस्ट्री छिपा रहे हैं। इसके कारण यात्रा के दौरान उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा है।

हरिद्वार से चारधाम तक 21 स्थानों पर यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। सांस और दिल के मरीजो को यात्रा न करने की सलाह दी गई है।