फ्रीज रहेगें अकाउंट, IT की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज
RNE, NETWORK .
लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है। एक और कांग्रेस का कुनबा छोटा होता जा रहा है दूसरी ओर पार्टी की आर्थिक स्थिति भी डगमगा रही है। गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस की याचिका को खारिज कर दिया।
कांग्रेस द्वारा दायर की गई याचिका में आयकर विभाग द्वारा वसूली प्रक्रिया को चुनौती दी गई थी। बता दें कि इससे पहले भी हाईकोर्ट ने कांग्रेस की एक याचिका खारिज की थी, जिसमें पार्टी ने लगातार तीन वर्षों के लिए आयकर विभाग की कर पुनर्मूल्यांकन प्रोसिडिंग के खिलाफ याचिका दायर की थी।
इससे पहले हाईकोर्ट ने बीते 20 मार्च को सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। कांग्रेस ने 2014-15, 2015-16 और 2016-17 के लिए आयकर विभाग द्वारा की गई टैक्स री-असेसमेंट प्रोसिडिंग के खिलाफ याचिका दायर की थी। बता दें कि पिछले महीने कांग्रेस नेता और कोषाध्यक्ष अजय माकन ने बताया था कि आयकर विभाग ने उनकी पार्टी के बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं। युवा कांग्रेस का बैंक खाता भी फ्रीज कर दिया गया।