Skip to main content

स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने विधानसभा में दी जानकारी

RNE, Network

आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी अब जल्द ही अन्य राज्यों में भी अपना इलाज करा सकेंगे। उनको ये सुविधा देने की व्यवस्था कुछ महीनों में आरम्भ हो जायेगी। विधानसभा में यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने दी।

शून्यकाल में विधायक श्रीचंद कृपलानी के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जन आरोग्य योजना में 5 लाख रुपये व मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में 25 लाख तक का कवरेज है। राज्य में 66.37 लाख परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व 73 लाख परिवार आयुष्मान योजना में शामिल है।