Skip to main content

नाथूरामजी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंची थी ज्योति मिर्धा, भाजपा- समर्थकों से भिड़े आरएलपी कार्यकर्ता

RNE, NAGAUR

ज्योति मिर्धा और हनुमान बेनीवाल के समर्थकों के बीच छिड़ी चुनावी जंग शांत होने का नाम नहीं ले रही।

चुनाव के दिन जहां कुचेरा में जूतम पैजार हुई थी वहीं मंगलवार की एक बार फिर दोनों के समर्थक भीड़ गए। कइयों के चोटें आई हैं। पाँच लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार पाली से भाजपा प्रत्याशी पीपी चौधरी के प्रचार में आईं ज्योति मिर्धा के साथ भोपालगढ़ के पूर्व विधायक पुखराज गर्ग भी थे। उन्होंने आरएलपी छोड़कर चुनाव से पहले भाजपा का दामन थाम लिया था। आसोप सभा के बाद बावड़ी जाते समय रातड़ी चौराहा पर नाथूराम मिर्धा की मूर्ति पर माल्यापर्ण करने के लिए दोनों रुके थे।

माल्यापर्ण के दौरान आरएलपी के कार्यकर्ताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया था। उन्होंने पुखराज गर्ग को भी निशाना बनाने की कोशिश की। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि ज्योति मिर्धा के समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता बेनीवाल समर्थक आपस में भिड़ गए।

घटना में कुछ लोगों के चोटें भी आईं हैं. एक-दो गाड़ी के कांच फूटने की भी जानकारी मिली है. हालांकि, ज्योति मिर्धा तब तक वहां से निकल गईं थीं। इस घटनाक्रम को लेकर किसी पक्ष ने रिपोर्ट नहीं दी है।  शांतिभंग के आरोप में पांच लोगों को पकड़ा है।  मौके पर कोई विवाद नहीं है, पूरी तरह से शांति है।