कल से विधानसभा का सत्र होगा आरंभ
- इस बार का सत्र बजट सत्र है
- केबिनेट में तबादला नीति पर चर्चा सम्भव
आरएनई, स्टेट ब्यूरो
भजनलाल शर्मा केबिनेट की बैठक आज दिन में 12.30 बजे होगी जिसमें कई मुद्धों पर विचार होगा। इस बैठक को महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि कल से विधानसभा का बजट सत्र आरम्भ हो रहा है।
केबिनेट की बैठक आज दोपहर में मुख्यमंत्री कार्यालय में होगी। केबिनेट की बैठक के बाद मंत्री परिषद की भी बैठक होगी। मंत्रिमंडल सचिवालय ने हालांकि बैठक का एजेंडा जारी नहीं किया है मगर माना जा रहा है कि 3 जुलाई से आरम्भ हो रहे बजट सत्र में रखे जाने वाले विधेयकों पर इसमें चर्चा होगी और मुहर लगेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में तबादला नीति को लेकर भी चर्चा होनी है। इस नीति को भी आज केबिनेट की मंजूरी मिल सकती है। लोकतंत्र सेनानी विधेयक पर भी केबिनेट में मुहर लग सकती है। सरकार इस विधेयक को बजट सत्र में पेश करने की तैयारी कर रही है। इस बैठक में कुछ नीतिगत फैसले भी लिए जा सकते हैं।