तस्वीर ने राजनीतिक गलियारों में मचाई हलचल
आरएनई,स्टेट ब्यूरो।
सूबे की सियासत में चुनावी माहौल के बीच एक बार फिर राजनीति के कई सियासी रंग देखने को मिल रहे हैं। चुनाव प्रचार नहीं करने पर कांग्रेस पार्टी से निष्कासित अमीन खान से निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी की मुलाकात ने प्रदेश की राजनीति में एक नया उफ्फान ला दिया है। सियासी पंडित इस मुलाकात के भले कई मायने निकाल रहे हो परंतु एक बात साफ है की भाटी सूबे की सियासत में अपने पांव जमा चूके है।
रविंद्र सिंह भाटी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर अमीन खान के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘थार की वो शख़्सियत जिन्होंने हमेशा सौहार्द व भाईचारे को बनाये रखा, वाक़ई वर्तमान राजनीति में ऐसे क़द्दावर नेता नहीं बचे। आज शिव के पूर्व विधायक आदरणीय अमीन ख़ान साहब से मुलाक़ात कर आशीर्वाद लिया।
अमीन के खिलाफ लड़े थे चुनाव
गौरतलब है कि साल 2023 के विधानसभा चुनाव में अमीन खान को रविंद्र सिंह भाटी ने हराया था। विधानसभा चुनाव 2023 में रविंद्र सिंह भाटी कांग्रेस के अमीन खान के खिलाफ चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी। रविंद्र भाटी से चुनाव हारने के बाद अमीन खान लोकसभा चुनाव में उनका समर्थन कर रहे थे।
अमीन खान को किया सस्पेंड
दरअसल, हाल ही में कांग्रेस ने पुराने नेता अमीन खान को पार्टी से बाहर निकाल दिया। अमीन खान कांग्रेस से पांच बार के विधायक रहे हैं। अब उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप लगाते हुए 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया।
प्रचार न करने का आरोप
बताया गया कि अमीन खान लोकसभा चुनाव के बीच में हज यात्रा पर गए थे। वहां से लौटने के बाद उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार नहीं किया था। माना जा रहा है कि यही वजह थी कि उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया।