Skip to main content

Bikaner : नाथ संप्रदाय के संत श्री जीवण नाथ जी की 119वीं बरसी, रात्रि में महाजागरण व भजन-कीर्तन का आयोजन

RNE Bikaner.

बीकानेर के नाथ सम्प्रदाय के प्रमुख संत श्री जीवण नाथ जी की 119वीं बरसी पर धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

दिनांक 10 मई, वैशाख सुदी तेरस, को नत्थुसर गेट के बाहर भटोलाई पर स्थित उनकी समाधि स्थल पर प्रातः जीवण नाथ जी का अभिषेक एवं विशेष पूजन होगा। सायं को गिरधर पुरोहित ‘हरि’ के सान्निध्य में महाआरती की जाएगी। तथा 101 किलो दूध से बनी खीर के प्रसाद का विशेष भोग लगाकर वितरण की जाएगी। इसी क्रम में रात्रि को महाजागरण एवं भजन-किर्तन किए जाएगें। आप सभी भक्तजन इन कार्यक्रमों में पधारकर आर्शीवाद एवं प्रसाद जरूर प्राप्त करें।