बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पिस्टल, बंदूक, कारतूस के साथ तीन आरेापी पकड़े
RNE, BIKANER.
बीकानेर में अवैध हथियारों के खिलाफ चल रही धरपकड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हथियारों के साथ तीन आरोपियों को पकड़ा है। इनसे 03 पिस्टल, 01 बंदूक, 02 कारतूस बरामद किये गये हैं।
यह है कार्रवाई :
हथियारों के साथ आरोपियों को पकड़ने की इस कार्रवाई को जामसर और श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाकों में अंजाम दिया है।
दरअसल इन्द्रकुमार थानाधिकारी श्री डूंगरगढ़, रविकुमार थानाधिकारी जामसर व कश्यपसिंह थानाधिकारी महाजन की टीमों को अवैध मादक पदार्थ व अवैध हथियारों कीे धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान इनपुट मिला कि कुछ संदिग्ध लोग इन दिनों अवैध पिस्टल के साथ घूमते रहते हैं। अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करते रहते है।
इस पर पुलिस टीमों ने सूचनाओं को तस्दीक किया और अलग-अगल जगह कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई के दौरान दुलाराम, नानूराम व महेन्द्र को अवैध हथियारों के साथ अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया।
किसे, कहां, कैसे पकड़ा:
मुखबीर से ईतला पर अभियुक्त दुलाराम पुत्र श्री पेमाराम जाति जाट उम्र 34 साल निवासी वार्ड नम्बर 08 बेजासर पुलिस थाना सरदारशहर जिला चुरू को पुलिस थाना महाजन के द्वारा एक अवैध 12 बोर देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ के द्वारा एक अवैध टोपीदार बंदूक के साथ मुल्जिम नानू, गोरधन व इन्द्राज को गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना जामसर के द्वारा अलग-अलग जगह से दो अभियुक्त महेन्द्र मेघवाल व जितेन्द्रसिंह को दो अवैध 32 बोर पिस्टल मय दो राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया गया।