
शिक्षकों को बड़ा झटका, वाइस प्रिंसिपल का पद समाप्त किया, इस पद को डाइंग केडर साबित कर खत्म करने के आदेश जारी
RNE Network.
राजस्थान के शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को बड़ा झटका दिया है। राज्य सरकार ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के एक और आदेश को पलट दिया है।शिक्षा विभाग ने वाइस प्रिंसिपल के पद को डाइंग केडर घोषित करते हुए इसे समाप्त करने का फैसला किया है। जिसके तहत अब सरकारी स्कूलों में वाइस प्रिंसिपल का पद समाप्त हो गया है। इस निर्णय के बाद शिक्षा तंत्र में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
वरिष्ठ व्याख्याता का पद सृजित:
वरिष्ठ व्याख्याता का पद सृजित किया गया है जिससे व्याख्याता को पदोन्नति का अवसर मिल सके। शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार हो सके। वरिष्ठ व्याख्याता के पद का वेतन स्तर आइसीएस नियमो के अनुसार एल – 14 का होगा।