Skip to main content

चांदी व सोने के भावों में उछाल से अब ये आम आदमी की पहुंच से बाहर हो रहे

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

पिछले सप्ताह में चांदी व सोने के भावों में आये उतार चढ़ाव के कारण ये दोनों चीजें आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गई है। अक्षय तृतीया पर अबूझ सावा होता है, जिससे बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। बाजार में चांदी अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।

सोने के भावों में भी एक से डेढ़ हजार की तेजी आई है। चांदी के भाव इस माह के पहले सप्ताह से ही तेज हो गये हैं। एक अप्रैल को चांदी के भाव 76500 रुपये प्रति किलो था। जो 15 दिन बाद बढ़कर 85 हजार रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है।

x