चांदी अब आम आदमी की पहुंच से हुई बहुत दूर, पहली बार एक लाख प्रति किलो तक जा पहुंची
** अब तक के सर्वाधिक दाम
** आम आदमी की पहुंच से बाहर
** लोग चांदी में कर रहे इन्वेस्ट
आरएनई, बीकानेर
सर्राफा बाजार में चांदी ने आग लगा दी है और रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है। चांदी के दाम पहली बार प्रति किलो एक लाख हो गये हैं। ये दाम पहली बार हुए हैं। इससे लगता है कि चांदी जो पहले हर घर की जरूरत थी अब आम आदमी की पहुच से बहुत दूर हो गई है।
चांदी की कीमत में रिकॉर्ड तेजी का ये सिलसिला एक महीने से लगातार जारी है। दक्षिण भारत के कई राज्यों में कई शहरों के सर्राफा बाजार में पहली बार चांदी की कीमत प्रति किलो एक लाख को पार कर गयी है। सोमवार को इसकी कीमत में 4500 रुपये से अधिक की तेजी आई। चेन्नई, हैदराबाद, केरल में चांदी प्रति किलो 101000 रुपये रही। इंदौर में 94000 व जयपुर में 93100 रुपये प्रति किलो रही।
चांदी के दाम 16 अप्रैल से ही बढ़ने आरम्भ हो गये थे। चांदी के दाम कहां तक पहुंचेंगे इसका अंदाजा इस व्यवसाय से जुड़े लोग भी नहीं लगा पा रहे। व्यवसायियों का मानना है कि यदि निवेशकों ने चांदी की खरीद को बंद नहीं किया तो भाव और भी ऊंचे जा सकते हैं। जानकर मानते हैं कि निवेशक अब अन्य चीजों के अलावा चांदी में भी इन्वेस्ट करने लगे हैं।