बाल-बाल बची जान: मेले के कारण नीचे की दुकान बंद थी, पाटे से एक शख्स उठा ही था कि दीवार गिर गई
RNE Bikaner.
बीकानेर शहर के पौराणिक गोपालजी मंदिर के झरोखे और दीवार मंगलवार रात को अचानक गिर गये।
राहत की बात यह है कि पूनरासर मेला होने से आज मंदिर के आगे की दुकान बंद थी। इसी तरह मंदिर में श्रद्धालु भी नहीं थे।
इतना ही नहीं जिस जगह दीवार-झरोखे गिरे वहां लगे पाटे पर एक शख्स बैठा था वह उठा ही था कि दीवार गिर गई। ऐसे मंे किसी तरह की जनहानि नहीं हेाने को गोपालजी का चमत्कार माना जा रहा है।
कांग्रेस नेता अरूण व्यास मौके पर :
मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता अरूण व्यास ने कहा जो ढांचा गिरा है वह पत्थरों से बने झरोखे और उन्हें टिकाने के लिए बनी हई दीवार थी। ये नये झरोखे और ढांचे लगभग 10 साल पहले बनाये गये थे।
यह पूरा ढांचा जमीन पर आ गिरा। व्यास ने मौके पर पहुंच पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को भी फोन किया। जेसीबी मशीन मंगवाकर मलबा हटावाया जा रहा है।