Bihar: कदवा से विधायक शकील अहमद खान के बेटे ने सरकारी आवास में की आत्महत्या
RNE Network
बिहार के कदवा से विधायक और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव के रूप में कार्यरत शकील अहमद खान के एक लौते बेटे अयान खान ने खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार अयान की उम्र केवल 17 से 18 वर्ष की बताई जा रही है। अयान 12वीं कक्षा का छात्र था। अयान ने पटना में उनके पिता को मिले सरकारी आवास पर खुदकुशी कर ली। सूत्रों के मुताबिक वह खाना खाकर अपने पिता शकील अहमद खान के कमरे में सोने चला गया था। सुबह जब दरवाजा खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो मौके पर मौजूद लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया और अयान को पंखे से लटकता हुआ पाया।
कदवा से विधायक हैं शकील अहमद खान:
शकील अहमद खान बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता और कदवा विधानसभा से विधायक भी हैं। 2023 में उन्हें देश के सर्वश्रेष्ठ विधायक का सम्मान भी मिल चुका है।