
बिहार के जेडीयू एमएलसी गुलाम गोस की लालू से मुलाकात, राजनीति गर्माई, नीतीश के खास माने जाते है गोस, वक्फ बिल पर अलग राय
RNE Network.
बिहार विधान परिषद के सदस्य व दिग्गज मुस्लिम नेता गुलाम गोस की आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से हुई मुलाकात के बाद प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है। बिहार में इसी साल चुनाव है और उसकी बिसात बिछ चुकी है। गोस बिहार में नीतीश के नजदीकी नेता माने जाते हैं।बिहार एमएलसी गुलाम गोस खुद मिलने लालू यादव के यहां गये। उनसे मिलकर निकले तब मीडिया ने उनसे सवाल किया। उस पर उनका कहना था कि मेरे लालू जी से भी अच्छे रिश्ते हैं। मिलने आया। आप उसमें राजनीति क्यों तलाश रहे हैं। वक्फ संशोधन बिल पर पूछे गए सवाल के जवाब में गोस ने कहा कि ये बिल केंद्र सरकार बहुत जल्दबाजी में लाई है। गोस जेडीयू के पहले नेता हैं जो वक्फ़ बिल के विरोध में मैदान में उतरे थे। बिहार के मुस्लिम वक्फ संशोधन बिल को लेकर नीतीश से नाराज भी है।