BIKANER : अमृता जात्रा के प्रथम चरण के दौरान लगाये गये 12000 पेड़
RNE, BIKANER.
ऊर्जा थिएटर सोसायटी द्वारा आयोजित अमृता जात्रा के प्रथम चरण के दौरान आज बीकानेर के कोडमदेसर में 1000 खेजड़ी के पेड़ लगाए गए। खेजड़ी बलिदान में शहीद हुई अमृता देवी और 363 शहीदों को समर्पित यह जात्रा पर्यावरण सरंक्षण हेतु एक महत्वपूर्ण कदम है |
आयोजन प्रभारी सुरेश पूनियॉं ने बताया की अमृता जात्रा का प्रथम चरण 1 जुलाई से प्रारंभ हुआ जिसके अन्तर्गत अभी तक बीकानेर जिले में ऊर्जा द्वारा विद्यालयों, गौशालाओं , शमशान घाट, मन्दिर परिसरों, पार्कों, सार्वजनिक स्थानो सहित विभिन्न स्थलों पर 12,000 से भी अधिक पेड़ लगाए जा चुके हैं और जात्रा के दौरान लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक करने हेतु अनेक प्रयास किये गये हैं।
यह पेड़ न केवल पर्यावरण को संरक्षित करने में सहायक सिद्ध होगें , बल्कि यह अमृता देवी और 363 शहीदों की स्मृतियों को भी जीवित रखेंगे।
इस अमृता जात्रा का उद्देश्य :
अमृता जात्रा का उद्देश्य माँ अमृता देवी और पर्यावरण के लिए शहीद हुए वीर शिरोमणियों द्वारा किये गए बलिदान का मर्म देश दुनिया तक पहुँचाना तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना है।
हमें विश्वास है कि यह यात्रा इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी, सभी के अथाह परिश्रम व सहयोग से यह जात्रा सुनहरे भविष्य का बीज बोने का कार्य करेगी।
आज ऊर्जा थिएटर सोसाइटी के सुरेश पूनिया, कुशल शर्मा के साथ राहुल बिश्नोई ,रोहित बिश्नोई ,डॉक्टर चंदनदीप सिंह, सुरेश डेरु , सिद्धार्थ, सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य गजेंद्र जी स्वामी, प्रहलाद यादव, छेलू सिंह , बीरबल जाट, शिवदास जी , पवन जी, मोहनदास जी, बजरंग दास जी, रामस्वरूप जाखड़ , पवन मेघवाल , देवादास जी, व समस्त स्कूली छात्रों ने महंत श्री श्री 1008 केशवदास जी महाराज, कोड़मदेसर के सानिध्य में पौधारोपण किया।