Skip to main content

Bikaner : रेलवे लाइन पार करते समय 28 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत

RNE Bikaner.

बीकानेर में ट्रेन कि चपेट में आने कि वजह से तीन दिन से ज़िंदगी ओर मौत की लड़ाई लड़ते युवक ने मंगलवार की दोपहर को दम तोड़ दिया। दरअसल, बिहार के रहने वाले बबलू शनिवार (17 मई) की शाम को सब्जी लाते वक़्त ट्रेन की चपेट में आने की वजह से पीबीएम अस्पताल में भर्ती थे। एसे में बबलू की इलाज़ के दौरान 20 मई की दोपहर को मौत हो गई।

सिर में गंभीर चोट बनी मौत का कारण…

बीकानेर के सुदर्शना नगर क्षेत्र में रहने वाले बबलु (28) पुत्र श्री चनालाल मुखिया, जिला दरभंगा, बिहार, अपनी पत्नी के साथ झुग्गी झोपड़ी में रह रहा था। बबलु अपने परिवार का पालन पोषण मेहनत मजदूरी करके चलाता था। जानकारी के अनुसार 17 मई 2025 को शाम करीब 5:30 बजे बबलु खेत से सब्जी लाने के लिए रेलवे लाइन पार कर रहा था। इसी दौरान दिल्ली से बीकानेर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया।

बबलू के सिर में गंभीर चोट लग गई। उसे बिना देर किए घायल अवस्था में पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहाँ तीन दिनों तक इलाज चलने के बाद 20 मई को दोपहर 2:30 बजे उसने अपने प्राण त्याग दिये। बबलू की पत्नी, श्रीमती शिवकुमारी ने पुलिस थाने जेएनवीसी में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर शव को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया। सहायक उप निरीक्षक ईश्वर सिंह इस पूरी घटना कि जांच में जुट गए है।