Skip to main content

Bikaner: 97 वर्षीय मुरलीधर शर्मा की पार्थीव देह मेडिकल कॉलेज में दान

RNE Bikaner.

शिव सदन रानी बाजार निवासी मुरलीधर शर्मा पुत्र स्व. शालिगराम शर्मा की 97 वर्ष की आयु में मंगलवार को निधन होने पर उनके पुत्र विनोद कुमार शर्मा ने अपने पिता की पार्थीव देह सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के शरीर रचना विभाग को सुपुर्द की। इस दौरान प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने पार्थीव देह को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शर्मा परिवार के प्रति सांत्वना प्रकट की और कहा कि चिकित्सा जगत में देह दान स्वरूप प्राप्त होने से मेडिकल स्टूडेण्ट्स को प्रायोगिक अध्ययन एवं अनुसंधान में सहायता मिलती है। आपका यह कदम सर्वसमाज के लिए प्रेरणादायक होगा।

शरीर रचना विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश मणि के मार्गदर्शन में पार्थीव देह दान संबंधित औपचारिकताएं पूर्ण की एवं डॉ. कविता पाहूजा, डॉ. रामेश्वर व्यास, डॉ. सुनील मौर्य, डॉ. भव्य महाजन, मोहन व्यास, विशाखा एवं नरेन्द्र चावरिया, हेतराम जाखड़ आदि ने पार्थीव देह को पुष्पांजलि अर्पित की।