Skip to main content

Bikaner: ईद उल फितर पर प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से मुस्लिम समाज को सौगात ए मोदी।

RNE Bikaner.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के अनुसार प्रोग्राम सौगात ए मोदी के अंतर्गत आयोजन के प्रदेश संयोजक रमजान अब्बासी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा के मुमताज अली भाटी पूर्व जिला उपाध्यक्ष बीकानेर के फारूक पठान मोर्चा के पूर्व महामंत्री एवं पार्षद प्रतिनिधि फारूक चौहान ने आज ऐतिहासिक दिन माहे रमजान के पाक दिवस नव संवत्सर राजस्थान दिवस वी ईद उल फितर की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से स्थानीय सर्वोदय बस्ती में सौगात ए मोदी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास की भावना को परिपूर्ण करने के क्रम में मुस्लिम महिलाओं व पुरुषों को ईद किट भेंट किया गयाइस किट में विभिन्न तरह की ईद से संबंधित खाद्य सामग्री थी को वितरण कर मोदी जी के सौगात एवं मोदी के प्रोग्राम को सरकार संपन्न किया तथा उपस्थित सभी जनों को आज इस पावन पर्व भारतीय नव वर्ष राजस्थान दिवस एवं ईद की शुभकामनाएं व मुबारकबाद पेश की गई इस अवसर पर अनेक कार्यकर्ता रविश अब्बासी सलीम भाई शब्बीर भाई अहमद शाम ताहिर भाई नेक मोहम्मद शाहिद अली असगर अली मोहम्मद रफीक शाह आदि अनेक मोर्चे के कार्यकर्ता उपस्थित थे महिलाओं में शकील नूरजहां हिरण बज गुनगुन गुड्डू रवीना आयशा शेरावत हिना बानो मदीना रईसा नई मोबिना नई आदि सैकड़ो महिलाओं को किट वितरित किए गए।