Skip to main content

लूणकरणसर : युवक को पीट-पीटकर मारा, दो साल से ब्लैकमेल का आरोप, अवैध संबंधों की आशंका!

  • डेयरी के लिये ढाणियों से दूध इकट्ठा करता था मृतक, खोडाला की रोही में पीट-पीटकर मार डाला

आरएनई, कालू (बीकानेर।)

बीकानेर जिले में एक युवक को पेड़ से बांधकर इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई। हत्या के आरोप में एक महिला सहित पांच जनों को नामजद किया गया है वहीं इसमें दो-तीन अन्य लोग भी शामिल बताये जा रहे हैं।

दो साल से कर रहे थे ब्लैकमेल :
घटना कालू थाना इलाके के खोडाला की रोही की है। पल्लू निवासी मनीराम ने थाने में लिखित रिपोर्ट में बताया कि मुझे किसी ने फोन कर बताया कि तुम्हारे बेटे को खोडाला की रोही में बंधक बनाकर पीट रहे हैं। अपने छोटे बेटे को लेकर मौके पर पहुंचा तो देखा कि रामेश्वर गोदारा, भागीरथ गोदारा, माणक गोदारा, भागीरथ की पत्नी दुर्गा, पृथ्वी गोदारा आदि मेरे बेटे को पेड़ से बांधकर पीट रहे हैं।

 

उसे छुड़ाकर गाड़ी में हॉस्पिटल ले जा रहा था तो रास्ते में बेटे ने बताया कि ये लोग उसे दो साल से ब्लैकमेल कर रहे थे। इसी वजह से मैं परेशान था। आज भी मुझे बुलाया और बंधक बनाकर पीटा। यह बताते हुए बेटा बेहोश हो गया। उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तब तक डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

इसलिये उस ढाणी में जाता था युवक :
परिवादी मनीराम का कहना है, उसकी गाड़ी से डेयरी के लिए दूध एकत्रित किया जाता था। बड़ा बेटा अरूण ड्राइवर के तौर पर गाड़ी लेकर जाता था। वह रामेश्वर जाट की ढाणी से भी दूध लेता था। दूध के लेन-देन को लेकर परिवार से घनिष्ठ संबंध बन गये। इसलिये आवाजाही होती रहती थी। दूसरी ओर पुलिस इस मामले में अवैध संबंधों की आशंका के मद्देनजर भी पड़ताल कर रही है। थानाधिकारी धर्मवीर मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 384, 342, 147, 148, 149, 120 बी में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु की गई है।