Skip to main content

Bikaner : नाल गांव में बिजली का खंबा गिरने के बाद सुबह नौ बजे से लाइट बंद, नहीं हो रही सुनवाई!

RNE Nal-Bikaner.

बिजली का पोल गिरकर जमीन को छूने लगा। लोगों ने इसकी सूचना विद्युत निगम के अधिकारियों को दी तो उन्होंने बिजली बंद कर दी। अब सुबह से बार-बार फोन कर रहे हैं लेकिन न खंबा सुधारने कोई पहुंच रहा है न बिजली की सप्लाई फिर से चालू कर रहे है।

दरअसल मामला बकानेर शहर से सटते नाल गांव का है। यहां सुबह लगभग नौ बजे बिजली का एक पोल टूटकर प्लॉट की चारदीवारी पर गिर गया। हाइटेंशन लाइन वाले इस पोल के गिरने से करंट का खतरा लगा तो गांव वालों ने इसकी सूचना विद्युत निगम के अधिकारियों को दी। ऐसे में करंट तो बंद कर दिया गया इसके साथ ही बिजली बंद हो गई। अब खंबे को सुधारने और बिजली चालू करने के लिए बार-बार फोन कर रहे हैं लेकिन अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं।

नाल गांव के पूर्व सरपंच श्रीराम रामावत का कहना है, लगभग 44 डिग्री तापतान के साथ भीषण लू के दौर में गांव के बड़े हिस्से में पूरे दिन से बिजली गुल है। कूलर, पंखें बंद हेाने से लोग गर्मी से बेहाल है। अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे। ऐसे में ग्रामीण में आक्रोश बढ़ रहा है।