
Bikaner: रंगमंच दिवस पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों का हुआ सम्मान
RNE Bikaner.
श्री जैन पब्लिक स्कूल के सभागार में विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर रंगमंच के महत्त्व एवं कला जगत में उसके योगदान को बनाए रखने तथा कला एवं कलाकारों के सम्मान हेतु समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अलवरंगम, अजू-गूजा (चिल्ड्रन फेस्टिवल) एवं बीकानेर थियेटर फेस्टिवल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।श्रीमान पदम जी दफ्तरी परिवार की तरफ से कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चिर-परिचित समाजसेविका एवं धर्मनिष्ठा श्रीमती चंदा जी दफ्तरी द्वारा 12 कलाकारों को ₹500 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं, जूनियर वर्ग के 17 कलाकारों को ड्राइंग बुक एवं कलर्स देकर उनकी अभिनय प्रतिभा की सराहना की गई।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रूपश्री सिपानी एवं व्यवस्थापक श्री विश्वजीत गॉड द्वारा कलाकार विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या ने विद्यालय के रंगमंच गुरु श्री भरत राजपुरोहित के कुशल निर्देशन व अभिनय शिक्षण की सराहना की।
विद्यालय परिवार की ओर से शालाध्यक्ष श्री विजय कुमार जी कोचर, सचिव सीए माणक कोचर एवं सीईओ श्रीमती सीमा जैन ने मुख्य अतिथि श्रीमती चंदा जी दफ्तरी का आभार व्यक्त किया एवं सभी विद्यार्थी कलाकारों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।