Skip to main content

Bikaner: डूंगर महाविद्यालय में ‘बियॉन्ड बॉर्डर्स’ पुस्तक का विमोचन

RNE Bikaner.

राजकीय डूंगर महाविद्यालय में शनिवार को बियोन्ड बॉरडर्स: बॉटनी एण्ड जूलोजी इन इकोसिस्टम सांइस पुस्तक का विमोचन डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेन्द्र कुमार पुरोहित व वनस्पति विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. स्मिता जैन की उपस्थिति में हुआ। इस पुस्तक के संकलन कर्ता प्रो. संजय कुमार आचार्य व बिनानी कन्या महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. कमल कान्त शर्मा है। इस पुस्तक में कुल 14 अध्यायों का समावेष है जो वनस्पति विज्ञान व प्राणी विज्ञान के मध्य एक योजक कडी के रूप में सामने आते है। यह पुस्तक अन्तर्राष्ट्रीय प्रकाषक लेप लेम्बर्ट ने प्रकाषित की है जिनका प्रकाषन भवन,लंदन,यू.के. में स्थित है।


विमोचन के इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. राजेन्द्र कुमार पुराहित ने इस पुस्तक के दोनों सम्पादकों को बधाई देते हुए कहा कि यह पुस्तक भावी शोधार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक विज्ञान के विभिन्न विषयों को एक पटल पर लाने तथा उनमें आपसी संबंधों को व्यक्त करने में सफल रही है।


वहीं वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रो. स्मिता जैन ने भी पुस्तक के सम्पादकों व संकलनकर्ता प्रो. सजय कुमार आचार्य व डॉ. कमल कान्त शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि हम इसी तरह की विषय वस्तु पर राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन करने का प्रयास करेंगे और विद्यार्थियों को इस नये दृष्टिकोण से भी रूबरू करवाने की कोषिष करेगें।


इस अवसर पर प्रो. रोहितास चौधरी, प्रो. शमिन्द्र सक्सेना, प्रो. ललिता यादव, डॉ. रवि पडिहार, प्रो. सुमनलता त्रिपाठी, समेत एम.एस.सी वनस्पति विज्ञान के विद्यार्थी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता मधु चौधरी ने किया।