Skip to main content

Bikaner: राजस्थान राज्य ब्रिज चैंपियनशिप में दोनो स्पर्धाओं में बीकानेर की टीमें विजेता

RNE Bikaner.

41वीं राजस्थान राज्य ब्रिज चैंपियनशिप , जयपुर क्लब ,जयपुर में 22.03.2025 से 23.03.2025 तक आयोजित की गई। टीम चैंपियनशिप और मास्टर पेयर चैंपियनशिप नामक दो स्पर्धाएँ आयोजित की गईं। राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से 12 टीमों और 30 जोड़ियों ने दो शानदार ट्रॉफियों के लिए भाग लिया।बीकानेर टीम के कप्तान श्री प्रदीप गोविल ने बताया कि टीम बीकानेर में प्रदीप गोविल, कप्तान, एम.एम. मूंदड़ा, एन.एस. राठौर, एस.एस. राठौर, इब्रत खान और राजेंद्र कुमार ने टीम चैंपियनशिप जीती।एक बार फिर प्रदीप गोविल ( से. नि. मुख्य अभियंता, इं गा न प ) और एम.एम. मूंदड़ा ( से. नि. अधिशासी अभियंता , इं गा न प ) की बीकानेर की जोड़ी ने मास्टर पेयर इवेंट जीत लिया, जिससे यह क्लीन स्वीप हो गया।

मुंबई के श्री सुकृत ने मुख्य टूर्नामेंट निदेशक के रूप में टूर्नामेंट का संचालन किया।खेल सचिव श्री नीरज के. पवन ने चैंपियनशिप का उद्घाटन किया।

इस शानदार प्रदर्शन के लिए राजस्थान पेंशनर्स इंजिनियर्स सोसायटी के अध्यक्ष इं सुशील कुमार डूडी सहित बहुत से इंजिनियर्स और गणमान्य लोगों ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।