Skip to main content

Bikaner: शहर देहात की बैठक में कांग्रेस के नेताओं ने तैयार की भाजपा से निपटने की नीति

  • भाजपा कांग्रेस के मजबूत गढ़ को ढहाना चाहती है,लेकिन हम नापाक इरादों को सफल नहीं होने देंगे – शिमला नायक
  • जिला कांग्रेस दुर्भावना पूर्वक के सीमांकन को स्वीकार नहीं करेगी – यशपाल
  • विधानसभावार कमेटिया बनाकर सीमांकन का पूरा ध्यान रखेंगे भाजपा के इरादे विफल करेंगे – बिशनाराम

RNE Bikaner.

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राज्यों के निकायों पंचायत राज में हो रहे सीमांकन को लेकर एक आवश्यक बैठक देहात कांग्रेस कार्यालय में आहूत की गई । संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि बैठक में भाजपा के द्वारा पंचायत और स्थानीय निकायों में हो रहे पुनर्सीमांकन को लेकर की जा रही दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही को रोकने के लिए कांग्रेस की मजबूत टीम बनाने को लेकर विचार विमर्श करते हुए नीति तैयार की गई । बैठक मो संबोधित करते हुए राजस्थान प्रदेश महासचिव बीकानेर जिला कांग्रेस प्रभारी अनूपगढ़ विधायक श्रीमती शिमला नायक ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी के मजबूत आधार स्तम्भ ग्रामीण क्षेत्र के जिला परिषद, पंचायत, के वार्डो का पुनर्सीमांकन इस तरह से किया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी गढ़ को दो तीन टुकड़ों में बांट दिया जाए ताकि कांग्रेस के प्रतिनिधि यहां से जीत ना सके और कांग्रेस पार्टी किसी भी जिला परिषद, पंचायत या स्थानीय निकायों में अपनी सरकार ना बना सके जिसका हम सभी को विरोध करना है और वार्डो का सीमांकन जिस तरह पहले था वैसा ही रखने का प्रयास करना है । नायक ने कहा कि जिस तरह से पिछले दो वर्षों में कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ा है उसने भाजपा की नींद उड़ा रखी है उसी को देखते हुए भाजपा ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस को कमजोर करने में लगी है जिसका हमको पुरजोर विरोध कारण है आप किसी भी परिस्थिति में डरे नहीं जिला कांग्रेस और प्रदेश कांग्रेस का पूरा सहयोग आपको मिलेगा आपके संघर्ष में हम अपना खून पसीना बहाने में कोई कसर नहीं रखेंगे आप डटे रहे हमको भाजपा के हर गलत नीतियों का विरोध करना है श्रीमती नायक ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर अधिकारी कांग्रेस के खिलाफ कार्य ना करे वरना गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहे । जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी स्थानीय निकायों पंचायत राज संस्थाओं में जिस तरह से प्रशानिक अधिकारी भाजपा के इशारे पर गलत तरीके से वार्डो को सीमांकन किया जा रह है उसे हम स्वीकार नहीं करेंगे शहर और देहात दोनों इलाकों में आने वाले क्षेत्र में हम मिलकर इनसे लड़ेंगे और भाजपा के नापाक इरादों को नेस्तनाबूंद करेंगे ।

देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहा कि आप सभी अपने अपने इलाकों में मजबूती और पूर्ण ध्यान लगाकर सीमांकन का ध्यान रखे जहा गलत हो उसकी सूचना जिला समिति को करे हम टीम बनाकर विधानसभा वार कार्यवाही करेंगे लेकिन जिस तरह से भाजपा कांग्रेस के गढ़ को तोड़ना चाहती है उसको होने नहीं देंगे । पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने कहा कि संगठन का कार्य अब बहुत जिम्मेदारी भरा हो गया है आप सभी मिलकर इस अलोकतांत्रिक कार्यवाही के खिलाफ डटे रहे हम किसी भी स्तर पर इस प्रशासन से निपटने को तैयार है आप चिंता मत करे लेकिन सजग रहे ।

विधायक श्रीमती सुशीला डूडी ने कहा इस महत्वपूर्ण कार्य में मातृ शक्ति की भी अहम भूमिका है हम सबको मिलकर भाजपा के गलत इरादों को रोकना है प्रदेश से जो भी सहायता होगी वो हमें मिलेगी लेकिन पार्टी की मजबूती के लिए हमे अब कार्य करना होगा । संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल ने बताया कि बैठक को जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल,पूर्व मंत्री मदनगोपाल मेघवाल, पूर्व मंत्री महेंद्र गहलोत, प्रदेश महासचिव प्रत्याशी लूणकरणसर डॉ.राजेंद्र मुंड, प्रदेश महासचिव गजेंद्र सिंह सांखला, प्रदेश सचिव रामनिवास कूकना, डूंगरगढ़ प्रधान केसराराम गोदारा, पीसीसी सदस्य विक्रम स्वामी, हरिराम बाना, नोपाराम जाखड़ डेयरी चेयरमैन, किसान कांग्रेस जगदीश खीचड़,कृषि मंडी अध्यक्ष हरिराम सियाग, ने संबोधित करते हुए सीमांकन के समय मुस्तैद रहने की बात कही । सभा का संचालन मुरली गोदारा ने किया ।

इस अवसर पर बीकानेर जिला कांग्रेस पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, सेवादल, युथ कांग्रेस,एनएसयूआई, इंटक, ब्लॉक कांग्रेस, मंडल अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य,पार्षद पार्षद प्रत्याशी, पंच सरपंच उपस्थित थे ।