Skip to main content

Bikaner : बंधा टूटा, बजरंग विहार में पानी भरा, लोग घरों में कैद

  • बच्चे स्कूल-कॉलेज नहीं जा सके, घरों में दूध, सब्जी तक नहीं पहुंची

RNE Bikaner.

बीकानेर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां बल्लभ गार्डन इलाके में गंदे पानी के तालाब का बंधा टूट गया है। पानी तेजी से बहता हुआ आस-पास की कॉलोनियां में पहुंच गया है। बजरंग विहार जैसी कई कॉलोनियों को गंदा पानी भर गया है। घर पानी से घिर गए हैं और लोग उनमें कैद हैं। बच्चों के स्कूल, कॉलेज की छुट्टी करनी पड़ी है। दूध, सब्जी तक नहीं पहुंच पा रही है।

यहां की निवासी चांदनी कहती है, चाहे जेसीबी में बिठाकर ले जाओ कम से कम बच्चों के कॉलेज जाने तक का इंतजाम तो करो।

दूसरी ओर प्रशासन की टीम देर रात से एक बार फर बंधा बांधने और पानी का बहाव रोकने में जुटी है।

गौरतलब है कि बीकानेर के बल्लभ गार्डन इलाके में गंदे पानी के तालाब का बंधा बार- बार टूट जाता है और सैकड़ों घर डूब इलाके में आ जाते हैं। बारिश के सीजन में हालात बदतर होने के बाद लोगों ने रास्ते जाम कर दिए थे। भाजपा नेता गुमानसिंह ने पूरे इलाके में घूम लोगों को आश्वस्त किया।


बीकानेर में गंदे पानी की इस समस्या से निजात दिलाने राज्य सरकार ने बजट घोषणा भी की लेकिन अभी काम सिरे नहीं चढ़ पाया है।