बीकानेर: पौन घंटे डोटासरा के फटकारे, कांग्रेस के नारे
RNE Sri Dungargarh-Bikaner.
अपने फटकारा अंदाज के लिए फेमस राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने रविवार को भी लगभग पौन घंटे किसान सम्मेलन में जमकर फटकारे मारे। बात-बात पर तालियां और नारों के बीच उस वक्त हंसी के फव्वारे छूट गए जब डोटासरा ने कहा, मैंने मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को साढ़ू बना लिया।
डोटासरा ने कहा, मैंने अपनी पत्नी सुनीता डोटासरा को मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की पत्नी पूर्व मंत्री गोलमा देवी की बहिन बना दिया। उनके बहिन बनते ही मैं किरोड़ीलाल का साढ़ू हो गया। यह रिश्ता इसलिए बनाया क्योंकि आमतौर पर साढ़ू मिलकर एक ही काम करते हैं।
राजस्थान में भी अभी किरोड़ीलाल और मैं दोनों ही एक काम करना चाहते हैं। वे भी पर्ची वाली सरकार बदलना चाहते हैं और मैं भी किसान विरोधी दिल्ली से आई पर्ची की सरकार को बदलना चाहता हूं। दोनों का काम एक हो गया इसलिये साढ़ू हो गये।
दरअसल डोटासरा रविवार को बीकानेर के श्रीडूंगरगढ स्थित रीड़ी गांव में किसान सम्मेलन को संबोधित करने आये थे। यहां कांग्रेस नेता हेमाराम जाखड़ ने किसान सम्मेलन बुलाया था। उन्होंने सरपंच पत्नी गुड्डी देवी के साथ मिलकर गांव में खेल का मैदान बनवाया है जिसके उद्घाटन में प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा, सांसद राहुल कस्वां सहित प्रदेश के और जिले के सभी नेताओं को बुलाया था। रिड़ी में इस मौके पर भारी भीड़ उमड़ी थी।
सरकार बनाई, सर्कस बन गया:
- भजनलाल, किरोड़ी लाल से लेकर मोदी-शाह तक डोटासरा के निशाने पर
नौ महीना हो गया आदमी उम्मीद करता है कि नौ काम तो होंगे। एक भी काम किया क्या! एक प्रधानमंत्री आता बार-बार कहता हरियाणा के बराबर पेट्रोल के दाम कर दूंगा। किसान का कर्जा माफ कर दिया गया। किसान की आमदनी दुगुनी करने का वादा था। आज किसान को कोई पूछने वाला नहीं है। जिसको कृषि मंत्री बनाया वह कृषि मंत्री राजस्थान में ढाई महीने से इस्तीफा जेब में लिए घूम रहा है। किसके पास जाए किसान।
सीएम की मंत्री नहीं मान रहे। ब्यूरोक्रेट्स नहीं मान रहे। लोगों ने विश्वास करके बीजेपी के धोखे में आकर सरकार बनाई। लोगों ने सरकार बनाई लेकिन यह सर्कस बन गया।
आपदा राहत मंत्री पुपाड़ी बजा रहे हैं:
लोग डूब रहे हैं। बाढ़ में मर रहे हैं। किसान की फसल खराब हो रही है। फसल की गिरदावरी नहीं हो रही। किसी का बुजुर्ग बह रहा है, किसी का घर ढह रहा है, किसी का बेटा मर रहा है, किसी की बेटी मर रही है लेकिन आपदा राहत मंत्री मेळां मां जायर पुपाड़ी बजावै। आनै पुपाड़ी बजावण नै राज दियो हौ के। महंगा सूट सिलवाकर जापान कोरिया जाने के लिये राज दियो हो के। डोटासरा ने इस दौरान कानून-व्यवस्था के हालात पर जमकर हमला बोला। आरोप लगाया कि रोजाना प्रदेश में 19 माताओं-बहिनों, नाबालिग बेटियों से बलात्कार हो रहे हैं। कोई पूछने वाला नहीं। कानून-व्यवस्था देखने वाला नहीं है।
एसआईटी के जवाब में रोजगार का सवाल:
मुख्यमंत्री की ओर से भर्तियों में भ्रष्टाचार की जांच के लिए एसआईटी गठन पर पलटवार करते हुए डोटासरा बोले, रोजाना एक ही भाषण देते हैं -एसआईटी बना दी। खाने के लिए अन्न चाहिए। युवा को रोजगार चाहिए। माता-बहिनों की इज्जत बचनी चाहिए। चोरों को पहले भी सजा सुनाई जाती थी। हमेशा अपराधियों को सरकारें जेलों में डालती आई है। आपने हम पर अहसान नहीं किया है। अहसान तब करोगे जब युवा, गरीब, दलित किसान के बेटे नौकरी की आस में दर-दर भटक रहे हैं उन्हें रोजगार दोगे। अभी जो नौकरियां देने की बात कह रहे हैं वे कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की शुरू की गई भर्तियां हैं।
रीड़ी गांव के इस किसान सम्मेलन में चुरू के सांसद राहुल कस्वां, पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल, आयोजक हेमाराम जाखड़, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, बीकानेर शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, विधायक मनोज मेघवाल सहित प्रदेश और जिलेभर से कांग्रेस नेता, पदाधिकारी, किसान जुटे।