Skip to main content

तांत्रिक पुलिस हिरासत में: युवती के हाथ-पांव में गर्म सलाखें लगाई, थपड़ जड़े, घूंसे मारे, हॉस्पिटल में भर्ती

राजेश अग्रवाल

आरएनई, नोखा।

एक युवती में प्रेतात्मा का साया बता तांत्रिक ने अपने मंदिर में बुलाया। घरवालों को बाहर निकाला। युवती को बेरहमी से पीटा। थप्पड़-घूंसे मारे। गर्म सरियों से दागा। यहां तक कि घरवालों को कह दिया कि इसे यहां छोड़ दो, दो दिन बाद ले जाना।

शुक्र है, परिजन जिद्द कर बेटी को साथ ले गए वरना न जाने तांत्रिक और कैसी यातना देता! हालत बिगड़ने पर युवती को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां से जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। तांत्रिक को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ चल रही है। जल्द गिरफ्तारी होने का अनुमान है।

कहानी कुछ यूं है :
मामला नोखा के पांचू थाना क्षेत्र के कक्कू गांव का है। थानाधिकारी रामकेश मीणा से मिली जानकारी और पीड़िता के परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट-बयान के ,मूताबिक कहानी कुछ यूं है:-
रामगोपाल तिवाड़ी की 18 वर्षीय बेटी वर्षा कुछ दिनों से बीमार थी। गांववाों ने कक्कू में चमत्कारी धाम होने की बात कही तो वर्षा की मां राधादेवी उसे थान पर ले गई। मंदिर के पुजारी-महंत देवीसिंह चौहान के पास ले गई। एकबारगी उन्होंने भभूत दी, धागा बांधा, फेरी लगाई लेकिन बाद में पूजा करवाने की बात कही। पूजा करने घर आये तांत्रिक ने बताया प्रेतात्मा का साया है। इसे धाम (नखतबना भभूतसिद्ध मंदिर) लाना होगा।

मंदिर में दी अमानवीय यतनाएं
वर्षा के परिजन उसे मंदिर ले गए तो पुजारी ने यह कहते हुए उन्हें बाहर कर दिया कि इलाज आप देख नहीं पाएंगे।
बाद में बेटी के चिल्लाने की आवाजें आईं तो परिजन देखकर चौंक गए कि उसे गर्म सरियों से दागा गया। बेटी ने बताया कि पुजारी ने गाल पर थप्पड़ जड़े। मुक्कों से भी मारा। यहां तक ठोडी के नीचे गर्म सरिया रखा जिससे बाल तक जल गये।

असहनीय दर्द के साथ ही बेहद घबराई हुई बेटी को परिजन घर ले जाने लगे तो तांत्रिक ने कहा, घर जाने पर भूत वापस इसके शरीर में आ जाएगा। दो दिन यहीं छोड़ दो। बाद में ले जाना। इस पर वर्षा के पिता नहीं माने और जबरदस्ती उसे घर ले गए। बाद में तबीयत बिगड़ने पर नोखा के हॉस्पिटल ले गया। जहां से पुलिस में रिपेार्ट दी गई है।

पुलिस एक्शन :
पांचू थानाधिकारी रामकेश मीणा का कहना है, रिपोर्ट मिलते ही मामले की छानबीन शुरू कर दी। आरोपी तांत्रिक को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ चल रही है। पूछताछ में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर ही गिरफ्तारी और जुर्म की धाराएं तय होगी।

आरएनई सलाह: अपनों पर जुल्म की वजह बन जाता है अंधविश्वास:
रूद्रा न्यूज एक्सप्रेस इस मौके पर सभी को सलाह देता है कि हर बीमारी का डॉक्टरी इलाज होता है। आस्था बहुत बड़ी ताकत है वह असर करती है। प्रार्थना का फल मिलता है लेकिन अंधविश्वास हमारी सबसे बड़ी कमजोरी बन जाता है। अंधविश्वास का फायदा उठा तांत्रिक से लेकर ठग तक लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करते हैं। जहां तक संभव हो इससे बचें।