
Bikaner : Gopal Joshi की पुण्यतिथि पर याद आई राजनीति की शुचिता
RNE Bikaner.
बीकानेर पश्चिम से दो बार भाजपा के विधायक रहे दिग्गज ने नेता गोपालकृष्ण जोशी (बाऊसा) की पुण्यतिथि पर बीकानेर सहित प्रदेशभर के सभी दलों, जाति, वर्गों के प्रतिनिधियों ने याद किया, श्रद्धांजलि दी।
स्व.जोशी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन साले की होली चौक पर किया गया ।श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए विजय आचार्य पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी शहर ने कहा कि जोशी ने सदैव स्पष्ट राजनीति की, उन्होंने राजनीति में हमेशा सुचिता को बनाए रखा एवं मूल्य आधारित राजनीति करते थे। वह किसी भी परिस्थिति में अपनी बात बेबाक़ रखते थे। आज हमें उनके गुणों को आत्मसात करते हुए यह संकल्प लेना चाहिए की हम उनके बताए रास्ते पर चलें ।
इस अवसर पर श्री शांति प्रसाद बिस्सा, विजय उपाध्याय, डॉक्टर जयशंकर गहलोत, जगदीश सोलंकी, शिव कुमार पांडिया, पुराना शहर मंडल पूर्व अध्यक्ष कमल आचार्य, श्रमिक नेता गौरी शंकर व्यास आदि ने भी अपने विचार रखे। सभा में किसान मोर्चा अध्यक्ष चंद्र मोहन जोशी, भाजपा जिला मंत्री सांगी लाल गहलोत एवं सर्व समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहें। श्रद्धांजलि सभा का संचालन गोकुल जोशी ने किया व धन्यवाद विजय मोहन जोशी ने दिया।