Skip to main content

Bikaner : ऊर्जा थियेटर की “सुनो कहानी” में हरीश बी. शर्मा ने सुनाई दो कहानियां

RNE Network

धरम सज्जन ट्रस्ट एवं ऊर्जा थिएटर सोसाइटी द्वारा आयोजित सुनो कहानी में वाचन की पहली कड़ी में साहित्यकार हरीश बी. शर्मा ने राजस्थानी कहानी ” बाजोट ” ओर हिन्दी कहानी ” लिफ्ट ” वाचन किया, ” बाजोट ” राजस्थानी भाषा की स्त्री विमर्श की सकारात्मक आधुनिक वैचारिक परिदृश्य का सटीक रेखाचित्र श्रोताओं ने सुनते हुए देखा। हिन्दी कहानी ” लिफ्ट ” एक कार में घटित होती है और अपरिचित पुरुष और अपरिचित स्त्री के जो कि सिर्फ ” पुरुष ” और ” स्त्री ” है, के उन प्रश्नों की खोज अनुभूति देती है कि पुरुष कब पुरुष को जाता हैं और स्त्री कब स्त्री। बरसात की रात के गहरे वातावरण में एक कार से ” लिफ्ट ” लेती लड़की और ” लिफ्ट ” देता पुरुष। कहानी बहुत ही चुलबुले प्रसंगों के बीच कहीं स्त्री के स्त्री होने और पुरुष के पुरुष होने की तलाश करती सी लगती है।


” सुनों कहानी….. ” का यह चौथा सत्र भी पहले तीन सत्रों की गरिमा और गांभीर्य को बनाए रखने में सफल रहा।

मधु आचार्य ” आशावादी ” असित गोस्वामी, अमित गोस्वामी ,इरशाद अज़ीज़, संजय आचार्य ” वरुण ” चंचला पाठक, बाबूलाल, सुनील गज्जानी, गिरीश पुरोहित रंगकर्मी विपिन पुरोहित आदि की उपस्थिति ने इस सार्थक आयोजन को गरिमा प्रदान की।