Bikaner : 03 दिन में दूसरी बार खाजूवाला में हेरोइन पकड़ी, एक गिरफ्तार
- बीकानेर DST ने 980 ग्राम हेरोइन जब्त कर व्यक्ति को गिरफ्तार किया
RNE Bikaner.
बीकानेर जिले के पाक से लगते सीमा इलाके में अवैध नशे के कारोबार पर पुलिस ने बड़ी चोट की है। तीन दिन में दूसरी बार यहां हेरोइन पकड़ने के साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। इस बार 980 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई है। इसकी कीमत 06 करोड़ बताई जा रही है।
दरअसल बीकानेर पुलिस की स्पेशल टीम ने रविवार को खाजूवाला पुलिस के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। DST प्रभारी सत्यनारायण गोदारा की अगुवाई वाली टीम ने 980 ग्राम हेरोइन के साथ एक आरोपी 10 BD निवासी हरजिंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। दरअसल, दो दिनों में खाजूवाला में हेरोइन की लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई को पुलिस ने अंजाम दिया है।. बीकानेर एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में लगातार दूसरी कार्रवाई में पुलिस को सफलता मिली है।
पाकिस्तान से आई हेरोइन :
पुलिस ने 03 तीन में दूसरी बार बॉर्डर इलाके में हेरोइन व आरोपी पकड़े है। गोदारा ने बताया कि 2 दिन पहले करीब 800 ग्राम हीरोइन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि हेरोइन पाकिस्तान के रास्ते भारत में तस्करी कर लाई गई है। बता दें कि बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर, अनूपगढ़ जिले सहित सीमा क्षेत्रों में ड्रोन के जरिये तस्करी के मामले भी लगातार सामने आते रहे हैं।