
Bikaner : Hour for Nation टीम ने वृद्धजन भ्रमण पथ को साफ किया
RNE Bikaner.
टीम ओवर फॉर नेशन ने रविवार को एक बार फिर वृद्धजन भ्रमण पथ पर सफाई की। इस सफाई अभियान में भाजपा नेता सुरेन्द्रसिंह शेखावत भी टीम सहित जुटे।ओवर फॉर नेशन के सुधीश शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह 7.00 बजे वृद्जन भ्रमण पथ पर श्रमदान किया। वहाँ एकत्र किया हुआ कचरा ट्रेक्टर ट्रॉली में भर कर डंपिंग यार्ड भेजा गया। भ्रमण पथ पर सुबह भ्रमण पर आये लोगो ने भी टीम का साथ दिया। बीजेपी नेता श्री सुरेन्द्र सिंह भी अपनी मित्र मंडली के साथ टीम के इस पुण्य काम में भागीदार बने। वहाँ भ्रमण कर रहे कुछ लोगो ने तो टीम ऑवर फॉर नेशन के लिए जलपान की मनुहार kee लेकिन टीम ने अपने नियमों का हवाला देते हुए इसे स्वीकार नहीं किया।
सीए सुधीश शर्मा ने बताया कि अगले कुछ रविवार भ्रमण पथ पर ही अभियान चलता रहेगा.और वहाँ आने वाले लोगो से अपील की है कि अपने परिवहन साधन मुख्य द्वार से हटा कर खड़े करे।
आज के श्रमदान में CA सुधीश शर्मा, सुशील यादव, नवीन शर्मा, बसंत, मोह हसन, कपिला शर्मा, कांता जांगिड, माणक व्यास, डॉ विशाल मलिक, डॉ विजेंद्र त्रिपाठी, डॉ फारूक, ca वसीम राजा, राजू ड्रेसर, गजेंद्र सरीन,एवं बीजेपी नेता डॉ सुरेंद्र सिंह शामिल हुए।