Bikaner : सर्दी को देखते हुए कलेक्टर का आदेश, सभी स्कूल 10 से 03 बजे तक
RNE Bikaner.
बीकानेर जिले में हालांकि सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूल कल से खुल जाएंगे लेकिन स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव होगा। कक्षा 12 तक के सभी स्कूल सुबह 10 बजे से 03 बजे तक लगेंगे।
सर्दी को देखते हुए कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने रविवार देर रात यह आदेश जारी किया है। दरअसल जिले में सर्दी को देखते हुए शीतकालीन अवकाश 11 जनवरी तक बढ़ा दिए गए थे। ऐसे में सोमवार 12 जनवरी से स्कूल शुरू होने है। इसी बीच प्रदेश के बड़े हिस्से में एक बार फिर शीतलहर चल पड़ी है।
इसी को देखते हुए शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने राज्य के सभी कलेक्टर को स्कूलों का समय परिवर्तन करने से लेकर छुट्टी घोषित करने तक के लिए अधिकृत किया है। इसके बाद प्रदेश के कई जिलों में जहां छुट्टी बढ़ाई गई है वहां बीकानेर में स्कूल का समय परिवर्तन किया गया है।