Skip to main content

बीकानेर के कवि, समाजसेवी नेमचंद गहलोत का निधन

RNE Bikaner. 

बीकानेर से अलसुबह एक बुरी खबर आई है। कवि, समाजसेवी और उद्यमी नेमचंद गहलोत का निधन आज 10 मई को सुबह हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा गंगाशहर रोड स्थित निवास  ‘करणीकृपा’ से अभी 10 बजे रवाना होकर सुजानदेसर पैतृक कल्याणभूमि जाएगी।

 

कौन थे नेमचंद गहलोत:

कवि हृदय नेमचंद गहलोत साहित्यप्रेमी और कवि चौपाल नामक नियमित साहित्यिक मंच के संस्थापक, संरक्षक थे। ऐसे समाजसेवी के तौर पर उनकी खास पहचान थी जिन्होंने कोविड काल में जरूरतमंदों के लिए खुलकर मदद की।

गहलोत बीकानेर के वाटर पार्क स्पोर्ट्स एंड फन कांसेप्ट पर काम करने वाले पहले प्रमुख व्यक्ति थे। नाल रोड पर फन वर्ल्ड वाटर पार्क की उन्होंने स्थापना की थी।

पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी कारणों से जूझ रहे 75 वर्षीय गहलोत अपने पीछे दो पुत्र, तीन पुत्रियों सहित नाती-पोतों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं। उनके निधन पर साहित्य, राजनीति सहित समाज के सभी वर्गों से जुड़े प्रतिनिधियों ने शोक जताया है। शोक जताने वालों भाजपा नेता नंदकिशोर सोलंकी, साहित्यकार-पत्रकार मधु आचार्य आशावादी, साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार, हरीश बी.शर्मा, विप्लव व्यास, गंगाबिशन आदि शामिल हैं।