Skip to main content

बीकानेर: भाजपा से बर्खास्त अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष उस्मान गनी शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार

आरएनई, बीकानेर।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राजस्थान में दिये गए भाषण में मुसलमानों पर की गई टिप्पणी पर अहसमति जताने वाले भाजपा निष्कासित अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर शांतिभंग करने का आरोप लगाते हुए 151 में गिरफ्तार किया है।

शांतिभंग किस तरह से की है इसका खुलासा मुक्ताप्रसाद थाने के   पुलिस अधिकारी धीरेन्द्रसिंह शेखावत ने फिलहाल नहीं किया है,अलबत्ता गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

कौन है उस्मान गनी:
उस्मान गनी लगभग 15 सालों से भाजपा पदाधिकारी हैं और लगभग एक सप्ताह पहले तक बीकानेर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष रहे थे। हाल ही राजस्थान दौरे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से दिये गए भाषण में ‘अधिक बच्चों वालों’ को आपका धन बांट देने के बयान पर मीडिया के सामने असहमति जताई थी।

ओंकारसिंह लखावत ने भाजपा से निस्कासित किया:

इस बयान के बाद भाजपा की अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने गनी को पार्टी से छह साल के लिए बर्खास्त करने का आदेश जारी किया था। इस आदेश में कहा गया कि गनी का बयान पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने वाल है। इन सबसे इतर अभी जो गिरफ्तारी की गई है उसका इस बयान से कोई संबंध है या नहीं इस पर अभी कुछ कहा नहीं गया है।