Skip to main content

Bikaner Police : 8.86 ग्राम एमडी, 08.164 किग्रा डोडा पोस्त, 97.06 ग्राम स्मैक, 4151 नशे की टेबलेट सहित 08 गिरफ्तार

RNE Bikaner.

राजस्थान की बीकानेर जिला पुलिस ने बीते 24 घंटे में जिलेभर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नशा बरामद करने के साथ ही 08 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में एक महिला भी शामिल है। इसके अलावा एक व्यक्ति को अवैध देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पूरी कार्रवाई में दो गाड़ियां भी जब्त की गई है।

दरअसल अवैध मादक पदार्थों के व्यापार और तस्करी पर रोक लगाने के लिए बीकानेर पुलिस ने जिला स्तर पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज ओमप्रकाश के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक कावेन्द्रसिंह सागर के नेतृत्व में विभिन्न थानों ने एक ही दिन में कई जगहों पर छापेमारी की गई।

इतनी बरामदगी : 

58.86 ग्राम एम.डी.

8.164 किग्रा डोडा पोस्त

97.06 ग्राम स्मैक

4151 नशीली गोलियां

8 आरोपी गिरफ्तारी: 

2 स्विफ्ट कारें जब्त

1 देशी कट्टा बरामद

किस थाना इलाके में क्या कार्रवाई : 

नयाशहर पुलिस : 10 ग्राम एमडी और एक स्विफ्ट कार के साथ आरोपी प्रेमसुख (निवासी जम्भेश्वर नगर) गिरफ्तार।

जामसर पुलिस : 2.164 किग्रा डोडा पोस्त और 23.5 ग्राम स्मैक बरामद; आरोपी आश्मा (निवासी जामसर) गिरफ्तार।

महाजन पुलिस : 6 किग्रा डोडा पोस्त के साथ आरोपी दुलाराम (निवासी 14 पीएस) गिरफ्तार।

नोखा पुलिस : 74.10 ग्राम स्मैक बरामद, आरोपी स्वराज (निवासी जोरावरपुरा, नोखा)

नोखा पुलिस : 31.95 ग्राम एमडी और एक स्विफ्ट कार के साथ आरोपी अशोक और रामरतन (दोनों निवासी नोखा) गिरफ्तार।

नोखा पुलिस : 16.91 ग्राम एमडी के साथ आरोपी हजारीराम (निवासी नोखा) गिरफ्तार।

खाजूवाला पुलिस : 4151 नशीली गोलियां बरामद; आरोपी अरशाद हुसैन (निवासी नौसेरा) गिरफ्तार।

मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस:

एक देशी कट्टा बरामद; आरोपी सुनिल कुमार (निवासी रामपुरा बस्ती) गिरफ्तार।

यह बोले एसपी कावेन्द्रसिंह सागर : 

जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्रसिंह सागर ने बताया कि जिले में नशा और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए इस तरह की कार्यवाही नियमित रूप से जारी रहेगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें।