Skip to main content

Bikaner Police : 436 पुलिसकर्मी, 90 टीमें, 559 जगह दबिश, 04 हिस्ट्रीशीटर सहित 171 गिरफ्तार

RNE Bikaner.

संभागभर में हुई एरिया डोमिनेशन कार्रवाई के दौरान बीकानेर जिला पुलिस ने जिले में लगातार बड़ी कार्रवाई की। एरिया डोमिनेशन कार्रवाई के दौरान अलसुबह से दोपहर तक 90 पुलिस टीमों के 436 अधिकारिया-ं.कर्मचारियों ने 559 स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान 171 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तार आरोपियों-अपराधियों में 04 हिस्ट्रीशीटर और एक पांच हजार का ईनामी अपराधी भी शामिल है।

जानिये कहां, कैसी कार्रवाई:

दरअसल बीकानेर पुलिस द्वारा ओमप्रकाश आईपीएस, महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर के निर्देशन में संभागभर में एरिया डोमिनेशन कार्रवाई की गई। इसी कड़ी में जिला पुलिस अधीक्षक, बीकानेर कावेन्द्रसिंह सागर आईपीएस के पर्यवेक्षण में एवं सौरभ तिवाड़ी आरपीएस, अति. पुलिस अधीक्षक, शहर, बीकानेर व कैलाश सिंह सांदू आरपीएस, अति. पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एवं समस्त वृताधिकारी व थानाधिकारीगण के नेतृत्व में जिला बीकानेर में संगठित अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध एक दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया।

यहां दबिश, इतनों को दबोचा:

बीकानेर जिले के 50 बस स्टैण्ड, 18 रेल्वे स्टेशन, 157 होटल, 163 ढाबा, 49 धर्मशाला, 04 मुसाफिर खाना व अन्य संदिगध स्थानों सहित कुल 559 स्थानो पर दी गई दबिश ।

436 पुलिस बल की 90 टीमों द्वारा 559 स्थानों पर दबिश व चैकिंग की गई जिसमें 03 एनडीपीएस एक्ट, 14 आबकारी एक्ट, 14 स्थाई वारण्टी/उद्घोषित अपराधी/299 दप्रसं., 47 गिरफतारी वारंटों में गिरफतार, 04 एच.एस. 01 ईनामी अपराधी, इस तरह कुल 171 अपराधियों को गिरफतार किया गया है। धारा 170 बीएनएसएस के तहत 92 को गिरफतार किया गया। अभियान के दौरान 04 हिस्ट्रीशीटर और पुलिस थाना हदां द्वारा पांच हजार के ईनामी आरोपी को गिरफतार किया।

इसके साथ ही मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 03 अभियोग पंजिबद्ध कर 02.679 किग्रा अवैध डोडा पोस्त, 102 ग्राम अम्ल का दूध जब्त कर 03 आरोपियों को गिरफतार किया गया। आबकारी अधिनियम के तहत 14 अभियोग पंजिबद्ध कर 160 लीटर शराब जब्त की गई।

ये है अभियान के नतीजे का अंकगणित:

  • 90 पुलिस टीमों के 436 अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कार्यवाही ।
  • 559 स्थानों पर दी गई दबिश ।
  • 171 व्यक्तियों की हुई गिरफ्तारी ।
  • 03 एनडीपीएस एक्ट के मामलें दर्ज कर 03 व्यक्ति गिरफ़तार ।
  • 14 आबकारी एक्ट के मामलें दर्ज कर 04 व्यक्ति गिरफतार ।
  • 09 अन्य एक्ट्स में हुई कार्यवाही
  • 04 एच.एस. हुए गिरफ्तार
  • 01 पांच हजार का ईनामी अपराधी गिरफ्तार