Skip to main content

Bikaner : 10 डॉक्टर को एचआईवी होने की पोस्ट, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डा.सोनी बोले, भ्रामक खबर

  • प्राचार्य डा. सोनी बोले – भ्रामक खबर फैलाने वालों के खिलाफ करेंगे कानूनी कार्रवाई

RNE Bikaner.

बीकानेर में एक सोशल मीडिया पोस्ट से हड़कंप मच गया। इस पोस्ट में कहा गया कि बीकानेर के एसपी मेडिकल कॉलेज के 10 डॉक्टर एचआईवी पॉजिटिव हो गये। इसके साथ ही कहा गया कि इनमें लड़कियां भी शामिल हैं। पोस्ट वायरल होने के साथ ही हड़कंप मच गया।

मेडिकल कॉलेज प्रशासन हरकत में : 

जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज और पीबीएम हॉस्पिटल प्रशासन हरकत में आ गया। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डा.गुंजन सोनी ने एआरटी सेंटर से जानकारी लेने सहित रिपोर्ट्स मंगवाई। डॉक्टर्स से पूछताछ की। इसके बाद वायरल पोस्ट का औपचारिक खंडन करते हुए इसे पूरी तरह गलत और भ्रामक बताया।

डॉ. सोनी बोले – कार्रवाई होगी : 

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डा.सोनी ने कहा, कॉलेज के 10 डॉक्टर को एचआईवी होने की वायरल सूचना पूरी तरह भ्रामक है। इसमंे किसी तरह की सत्यता नहीं हैं। लोग भ्रामक जानकारी पर विश्वास नहीं करें। डा.सोनी ने कहा, ऐसी फेक सूचना फैलाकर डर व भ्रम पैदा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिये लिखा जाएगा।

कौन है पोस्ट वायरल करने वाला:

सबसे पहले पोस्ट लगाने वाले की पहचान करने की कोशिश हो रही है। एक पोस्ट का स्क्रीन शॉट कई ग्रुप में चल रहा है लेकिन मूल पोस्ट अब हटा दिया जाना बताया जा रहा है। इस स्क्रीन शॉट के आधार पर यह पता लगाने का प्रयास हो रहा है कि आखिर कौन है जिसने यह सूचना फैलाई और उसका मकसद क्या है।

 

यह स्क्रीन शॉट कई ग्रुप में चल रहा है। ‘रूद्रा न्यूज एक्सप्रेस’ इसकी किसी भी स्तर पर पुष्टि नहीं करता।