Bikaner : पांच जिलों के प्रिंसिपल को 10 दिन की लीडरशिप ट्रेनिंग
RNE Bikaner.
राजस्थान के बीकानेर में स्कूल प्राचार्यों की एक अनूठी वर्कशॉप चल रही है। इस कार्यशाला में पांच जिलों के प्रिंसिपल को कई विषयों पर ट्रेनिंग दे रहे हैं। ट्रेनिंग का दायरा और गंभीरता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि प्राचार्यों को 10 दिन इसी परिसर में रहकर ट्रेनिंग लेनी होगी।
जानिये कैसी ट्रेनिंग, क्या सीख रहे प्राचार्य :
दरअसल डाइट बीकानेर में दस दिवसीय प्रधानाचार्य लीडरशिप आवासीय प्रशिक्षण द्वितीय चरण शुरू हुआ है। इसमें बीकानेर, श्रीगंगानगर, सीकर, चुरू, हनुमानगढ़ जिलों के प्राचार्य शामिल हैं। बुधवार को कार्यशाला का उद्घाटन डाइट उपप्राचार्य शारदा ढाका व द्वारका प्रसाद सुथार ने किया।
राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमेट) गोनेर, जयपुर से SRG सुरेंद्र शर्मा व हनुमान चौधरी ने बीकानेर चूरू सीकर हनुमानगढ़ व गंगानगर से आये प्रधानाचार्य का अभिनंदन किया तथा लीडरशिप प्रशिक्षण की महता पर प्रकाश डाला।
ये ट्रेनिंग होगी :
डाइट उप प्राचार्य शारदा ढाका ने कार्यशाला की सार्थकता पर प्रकाश डाला। बताया, इस प्रशिक्षण में प्रधानाचार्यों को विभागीय नियम, नीलामी व खरीद, अवकाश नियम, पीएमश्री विद्यालयों आदि विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी दी जायेगी। व्यवस्थापक द्वारका प्रसाद सुथार , व्याख्याता डाइट ने सभी संभागियों का कार्यशाला में रजिस्ट्रेशन करवाया।