Skip to main content

Bikaner : Rani Pareek टीम त्याग, सेवा, सदाचार को मान रही जीवन मंत्र

RNE Bikaner.

बीकानेर की रानी पारीक और उनके सेवभावी टीम सर्दी के इस मौसम में जरूरतमंदों तक पहुंच रही है। हाल ही 50 किलो केसर का दूध और 50 कंबल जरूरतमंदों को सौंपने के बाद अब एक ऐसी वृद्ध महिला की सेवा का जिम्मा लिया है जिनके सर्जरी हुई है।

दरअसल अपनों से दूर हुई भीम वृद्ध आश्रम में आवासित 90 वर्षीय वृद्धा कमला देवी का कूल्हे का ऑपरेशन पीबीएम अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है। उनकी सेवा और इलाज के दूसरे खर्च का बीड़ा रानी पारीक ने अपनी टीम की महिला साथियों के साथ उठाया हुआ है । रानी पारीक ने बताया कि इस जीवन में अपने हाथ से जो कर दो वही सबकुछ है । मानव का मानवता के प्रति किया गया त्याग इसी जन्म में वापस लौटकर आता है । रानी पारीक ने बताया कि अरुण बिस्सा, आशा पारीक, अल्का पारीक, उमा पारीक के सहयोग से वृद्धाश्रम व रैन बसेरे में 50 कम्बल वितरित किये गए व 50 किलो केसर का दूध भी पिलाया गया ।