Bikaner-ShriDungargarh : बिजाई करते ट्रैक्टर पलटा, युवक दबा, मौत
RNE Bikaner
बीकानेर जिले से एक किसान की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। यहां एक युवक की ट्रेक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नापासर थाना क्षेत्र में रामसर की रोही निवासी दानाराम पुत्र सालूराम लूहार हरीराम के खेत में ट्रेक्टर से बिजाई कर रहा था। अचानक ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और युवक नीचे गिर कर ट्रेक्टर के नीचे दब गया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के छोटे भाई गिरधारीराम ने पुलिस को रिपोर्ट दी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच 31 जनवरी को शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह करेंगे।