BIKANER : आवारा कुत्ते ने बच्ची के पांव और हाथों पर काट खाया
आखिर कब होगा इस समस्या का समाधान ?
RNE, BIKANER .
आज जोशीवाड़ा मोहल्ले में आवारा कुत्तों ने फिर एक बच्ची को अपना शिकार बनाया, पिछले तीन माह में यह तीसरी घटना है । आज दोपहर अंजली जोशी पुत्री गिरिराज जोशी अपने घर से बाहर निकली तो दो आवारा कुत्ते उसके ऊपर झपट पड़े और उसके पांव और हाथों पर काट खाया बड़ी मुश्किल से आसपास खड़े लोग उसे बचा पाये।
घर वाले फौरन उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में ले गए जहां उसका इलाज जारी है । इससे पहले भौमिक जोशी पुत्र कपिल जोशी एवं प्रिंस आचार्य पुत्र मनीष आचार्य को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाया था ।
जोशीवाड़ा मोहल्ला और आसपास के इलाके के बच्चों और बुजुर्गों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रखा है । मोहल्ले के लोगों ने पूर्व में भी कई बार इस संदर्भ में नगर निगम बीकानेर में शिकायत दर्ज करवाई की आवारा कुत्तों को पकड़ा जाए किंतु नगर निगम ने आज तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया और अपना पल्ला झाड़ते दिखे ।